रीवा-चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बहाल

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी कड़ी में 11751/11752 रीवा-चिरिमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस तथा 05755/05756 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी त्रि-साप्ताहिक  पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । *गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी मेल एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिनाँक 05.10.2022 से तथा  गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा मेल एक्सप्रेस चिरिमिरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनाँक 06.10.2022 से अगले आदेश तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05755 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, चिरिमिरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनाँक 06.10.2022 से तथा गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल, अनूपपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनाँक 06.10.2022 से अगले आदेश तक चलेगी।इन गाड़ियों में 05 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच की सुविधा रहेगी ।
11751/11752 रीवा-चिरिमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस की समय सारिणी 
गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा स्टेशन से 19:20 बजे प्रस्थान कर सतना 20:25 बजे, मैहर 20:53 बजे, अमदरा 21:13 बजे, कटनी 21:55 बजे, उमरिया 23:31 बजे, बीरसिंहपुर 23:55 बजे पहुँचकर अगले दिन शहडोल 00:40 बजे, बुढ़ार 01:06 बजे, अमलई 01:17 बजे, अनूपपुर 01:40 बजे, कोतमा 02:15 बजे, बिजुरी 02:40 बजे, मनेन्द्रगढ़ 03:18 बजे और 04:35 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन रिस्टेशन से 19:00 बजे प्रस्थान कर मनेन्द्रगढ़ 19:40 बजे, बिजुरी 20:20 बजे, कोतमा 20:45 बजे, अनूपपुर 21:35 बजे, अमलाई 21:51 बजे, बुढ़ार 22:02 बजे, शहडोल 22:30 बजे, बीरसिंहपुर 23:13 बजे, उमरिया 23:41 बजे पहुँचकर अगले दिन कटनी 01:20 बजे, अमदरा 01:58 बजे, मैहर 02:18 बजे, सतना 03:10 बजे और 04:45 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँचेगी।
05755/05756 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी त्रि-साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल की समय सारिणी 
गाड़ी संख्या 05755 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, चिरिमिरी से 06.05 बजे प्रस्थान कर 06.23 बजे पाराडोल, 06.46 बजे मनेन्द्रगढ़, 07.09 बजे बोरीडांड, 07.30 बजे बिजुरी, 07.45 बजे भैयाटोला, 07.55 बजे कोतमा, 08.05 बजे हरद, 08.13 बजे धुरवासिन, 08.22 बजे मौहरी तथा 09 बजे अनूपपुर स्टेशन पर पहुंचेगी ।  इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से 11 बजे प्रस्थान कर 11.12 बजे मौहरी, 11.22 बजे धुरवासिन, 11.32 बजे हरद, 11.44 बजे कोतमा, 11.55 बजे भैयाटोला, 12.10 बजे बिजुरी, 12.34 बजे बोरीडांड, 12.55 बजे मनेन्द्रगढ़। 13.33 बजे पाराडोल तथा 14.15 बजे चिरिमिरी स्टेशन पर पहुंचेगी ।
3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 02 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से 01 नवम्बर 2022 से तथा निजामुद्दीन से 02 नवम्बर 2022 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से 02 नवम्बर 2022 से तथा ऊधमपुर से 03 नवम्बर 2022 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।  गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से 06 नवम्बर 2022 से तथा अजमेर से 07 नवम्बर 2022 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
दुर्ग – हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार :  राष्ट्रीय त्यौहारो एवं रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 28 सितम्बर, 2022 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन दिनांक 27 जनवरी, 2023 तक विस्तार किया जा रहा है । यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी दिनांक 05 अक्टूबर, 2022  से  27 जनवरी, 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दिनांक 04 अक्टूबर, 2022  से 26 जनवरी, 2023 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं  04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!