रिंग रोड़ 2 का नाम अब महाराणा प्रताप गौरव पथ होगा

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को विकास भवन में एमआईसी की बैठक ली। इसमें 54 प्रस्ताव पर चर्चा हुआ। बैठक में निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, सभापति शेख नजीरूद्दीन, एमआई सी सदस्य सहित सभी जोन के कमिश्नर और अधिकारी शामिल हुए। एमआईसी प्रस्ताव क्रमांक 17 के तहत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पत्र को रखा गया जिसमें महाराणा प्रताप चौक से मंगला चौक तक गौरव पथ रिंग रोड़ क्रमांक 2 मार्ग का नाम परिवर्तित कर महाराणा प्रताप के नाम पर करने की मांग की, एमआईसी के सदस्यों ने इस मार्ग का नाम महाराणा प्रताप गौरव पथ किए जाने की मांग के प्रस्ताव को पास कर दिया। इसके साथ ही सरकंडा एव मधुबन मुक्तिधाम में एलपीजी शवदाह गृह की स्थापना होने के बाद निविदा अनुबंधों के अनुसार कार्य पूर्व करने के बाद 1 माह तक कंपनी ही इसका संचालन करेंगा इसके बाद शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करने हेतु दर निर्धारण के लिए प्रकरण मेयर इन काउंसिल के समक्ष रखा गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य, अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, पुष्पेंद्र साहू, विजय केशरवानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।

दो साल का मना जश्न
नगर निगम बिलासपुर में महापौर बने रामशरण यादव को दो वर्ष पूर्ण हो गए है। जिसका जश्न मनाते हुए बैठक के बाद सभी एमआईसी सदस्य और निगम के अधिकारियों ने केक काटकर खुशिया मनाई।
तिफरा नया बस स्टैंड निगम को हैंडओवर
प्रस्ताव क्रमांक 38 में सीएसआईडीसी द्बारा सेक्टर सी औद्योगिक विकास केंद्र सिरगिSी में 9 एकड़ भूमि पर संचालित किये जा रहें हाईटेक बस-स्टैंड परिसर को समस्त अस्थियों एवं दायित्वों सहित नगर निगम बिलासपुर को हैंडओवर करने की जानकारी दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!