April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हंगामा
नई दिल्ली : लोकसभा में बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश होने के साथ ही इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस बिल को संसद में पेश किया, जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे “असंवैधानिक” करार देते हुए जोरदार विरोध किया।
कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने विपक्ष की ओर से बहस की अगुवाई की और सरकार पर आरोप लगाया कि इस विधेयक को बिना पर्याप्त चर्चा के आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में क्लॉज-बाय-क्लॉज चर्चा नहीं हुई। सरकार की मंशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने और देश की शांति भंग करने की है।”