November 23, 2024

Rishabh Pant ने कोरोना के चलते कही ये बड़ी बात, फैंस को दिया अहम संदेश


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से होने वाली मौत का तांडव जारी है और महामारी की वजह से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. इसके साथ ही नए मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2.67 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के लोगों का प्रोत्साहन बढ़ाने की बात कही है.

कोरोना की लड़ाई में पंत का साथ

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. पंत ने सभी से कहा कि इस कड़े समय में हिम्‍मत नहीं हारें और सुरक्षित रहते हुए अपने चेहरे पर मुस्‍कान रखें. पंत ने अपनी फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ‘जब चीजें मुश्किल हो रही हो. तो मुश्किल होती जाती हैं. हिम्मत नहीं हारना. हम इसमें एक साथ हैं. सुरक्षित रहें और मुस्‍कुराएं’.

बता दें कि भारत के स्टार विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोरोना के टीके का पहला डोज लगवा लिया है. भारत के इस 23 साल के क्रिकेटर ने टीका लेते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं.

ऋषभ पंत ने 6 महीनों में किया कमाल 

ऋषभ पंत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन पारी खेली थी. सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने 97 रन बनाकर टेस्ट मैच ड्रॉ कराया. ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट में आखिरी दिन नाबाद 89 रनों की पारी खेली और टीम को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.

18 जून से शुरू होगा घमासान 

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

भारतीय टीम :

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिद्धिमान साहा (फिट होने पर).

स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान , अर्जन नगवासवाला.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Kuldeep Yadav पर पर लगे गंभीर आरोप, अस्पताल की जगह गेस्ट हाउस में लगवाई Covid vaccine, Photo Viral
Next post Jasmin Bhasin ने बैकलेस टॉप में बिखेरे जलवे, Photo से हटा नहीं पाएंगे नजरें
error: Content is protected !!