RK Banner को लेकर राज कपूर के बेटे Randhir Kapoor ने किया बड़ा खुलासा

File Photo

नई दिल्ली. ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जैसी यादगार फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक राज कपूर (Raj Kapoor) के बैनर आरके फिल्म्स (RK Films) को आज हर बॉलीवुड लवर मिस करता है. दो साल पहले जब आरके स्टूडियो के बिकने की खबर सामने आई तो लोगों ने इस बड़े बॉलीवुड बैनर के वापसी की उम्मीद भी खो दी. लेकिन अब इस बैनर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी हम आपसे शेयर करने वाले हैं. खबर है कि आरके फिल्म्स (RK Films) अब बॉलीवुड में दमदार वापसी के लिए तैयार है.

हालांकि बीते कुछ समय से ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि आरके बैनर को एक बार फिर शुरू किया जाएगा. लेकिन हर बार ये खबर अफवाह ही साबित हुई. वहीं अब राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि वह इस बैनर तले अगली फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं.

बातचीत में रणधीर कपूर ने इस बात को लेकर जानकारी दी है, उन्होंने कहा, ‘हां, हम फिल्म बनाने जा रहे हैं. अब हम आरके बैनर को दोबारा शुरू कर रहे हैं. यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर होगी और इसे मैं यानी कि राज कपूर का सबसे बड़ा बेटा बनाएगा.’ फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर रणधीर ने कोई हिंट नहीं दिया है.

आपको बता दें कि कुछ साल पहले एक भीषण आग के कारण आरके स्टूडियो और उसकी संपत्ती को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. साल 2018 में इस स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टी को बेच दिया गया था.

ये हैं आरके फिल्म्स की यादगार फिल्में
राज कपूर के बनाए आरके फिल्म्स नाम के बैनर ने कई सुपरहिट और आज तक याद की जाने वाली फिल्में दी हैं. जिनमें ‘बूट पॉलिश’, ‘जागते रहो’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘प्रेम रोग’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्में शामिल हैं.  राज कपूर के गुजर जाने के बाद इस बैनर की फिल्म ‘हिना’ का निर्देशन भी रणधीर कपूर ने पूरा किया था. इसके बाद राजीव कपूर के डायरेक्शन में ‘प्रेम ग्रंथ’ बनी और इस बैनर की आखिरी फिल्म थी ऋषि कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आ अब लौट चलें’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!