सड़क सुरक्षा : एक सामाजिक जिम्मेदारी
नोयडा. तपतपाती धूम में जब सब घर पे वातानुकूलित कमरे में आराम कर रहे होते है तब 7एक्स वेलफेयर टीम , ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर और नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के साथ किसी चैराहे और रस्ते पर लोगो को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियम के प्रति जागरूक कर रहे होते है। ये प्रयास पिछले 3 वर्षो से लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में आज गढ़ी गोलचक्कर पर इस अभियान को चलाया गया जिसमे बहलोलपुर गाँव से युवाओं का साथ मिला जो टीम के साथ मिलकर लोगो को समझाते दिखे।
जागरूकता अभियान के माध्यम से दिए गए फीडबैक और सुझाव को ध्यान में रखते हुए कई चौराहो पे अब आईटीएमएस और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जा रहे है, जेब्रा क्रासिंग पेंट किये जा रहे है, पेड़ो की छटाई की जा रही है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क पे यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। बहुत से लोग नियम का उलंघ्घन करने के बाद आगे से नियम को मानने की बात की और शपथ भी लिया कि आगे से नियम का जरूर ध्यान रखेंगे। सड़क पे सुरक्षा का ध्यान रखना और लोगो को जागरूक करना एक सामाजिक जिम्मेदारी की तरह है जिसे अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए इसे निभाना चाहिए तभी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और समाज मे होने वाले आर्थिक और पारिवारिक नुकसान से बचा जा सकता है। लोगो को चालान होने पे जुर्माने और बाकी नुकसान के बारे में भी बताया गया। आज के अभियान में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार , वहां उपस्थित यातायात कर्मी और बहलोल पुर से सोनू यादव ने अपने टीम के साथ सहयोग दिया ।