स्वच्छता के साथ सड़क सुरक्षा : लोगों में आई जागरूकता, हेलमेट लगाकर कर रहे है यातायात नियमों का पालन
नोएडा. पिछले 2 वर्षों से लगातार टीम के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान नोयडा के विभिन्न चौराहों पर चलाया जा रहा है ऐसे अब बहुत से लोग यातायात की नियम का पालन करते हुए सड़क पर दिखते है और उलंघन करने से पहले जरूर से सोचते है।
यातायात के इस अभियान से जहा लोगों में आईएसआई हेलमेट के प्रति समझ आयी है ऐसे के सिर्फ टोपी लगाके कम लोग नजर आते है, जो कि इस प्रयास का परिणाम है। आज के इस अभियान में खास बात ये रही है कि सबको सड़क पर सुरक्षित होने के साथ साथ सड़क स्वच्छता के बारे में भी जागरुक किया गया गया, कि वो सड़क पर चलते हुए कार से गंदगी बाहर न फेंके और आस पास के क्षेत्र को साफ सुथरा भी रखे। हम सब मिलके एक स्वास्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकते है, इसी दिशा में ये हमारा एक छोटा सा प्रयास है।
लोगों ने भी प्रण किया कि सड़क पर चलते हुए यातायात के नियम का पालन करेंगे और सफाई के प्रति सबको जागरूक भी करते रहेंगे।आज के इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, राकेश यादव टीम तथा फेलिक्स हॉस्पिटल का सहयोग भी प्राप्त हुआ।