November 22, 2024

Road Safety World Series T20 : Sachin Tendulkar ने दनादन बरसाए चौके-छक्के, विस्फोटक बैटिंग देख दंग रह गए फैंस


रायपुर. वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपने पुराने दिनों की झलक दिखाते हुए फैंस को रोमांचित कर दिया. सचिन तेंदुलकर की विस्फोटक बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया, ऐसा लगा ही नहीं कि सचिन 7 साल पहले संन्यास ले चुके हैं.

सचिन की तूफानी बैटिंग

रायपुर में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. सचिन तेंदुलकर ने दनादन चौके-छक्के बरसाए, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को बहुत मजा आया.

तेंदुलकर की धुआंधार बैटिंग का वीडियो वायरल

सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी में उनके पुराने दिनों की ही झलक देखने को मिली. सचिन तेंदुलकर की धुआंधार बैटिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए.

सचिन बने ‘मैन ऑफ द मैच’

सचिन तेंदुलकर की 42 गेंदों पर 65 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. सचिन तेंदुलकर को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. इंडिया लीजेंड्स ने सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से हरा दिया.

फाइनल में इंडिया लीजेंड्स

इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज को 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रनों पर रोक दिया. रविवार को फाइनल में अब इंडिया लीजेंड्स का सामना श्रीलंका लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL 2021 : Harishankar Reddy की सनसनाती गेंद का सामना MS Dhoni भी नहीं कर पाए, जानें CSK ने कितने में खरीदा?
Next post 2007 World Cup के दौरान Pakistani कोच की मौत से मची थी सनसनी, Kanpur से था खास कनेक्शन
error: Content is protected !!