May 2, 2024

दूसरे वनडे में खेलेगा टीम इंडिया का ये घातक प्लेयर, प्लेइंग इलेवन में जगह बिल्कुल पक्की!

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 फरवरी को खेला जाएगा. पहला वनडे जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरे वनडे मैच में भी अगर भारत को जीत मिल जाती है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दूसरे वनडे मैच के लिए एक घातक प्लेयर की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है. ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलट सकता है.

दूसरे वनडे में खेलेगा ये घातक प्लेयर

दूसरे वनडे मैच के लिए ओपनर केएल राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है. केएल राहुल रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे. सीरीज के पहले मैच में रोहित ने इशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था. पहले वनडे मैच में ईशान किशन सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब दूसरे वनडे मैच में उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है. पहले वनडे में ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके.

प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही

ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर प्रभावित नहीं किया है. ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है. पहले वनडे मैच में ईशान किशन को शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. धवन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस कारण वे मैच में नहीं खेल सके. ईशान किशन के करियर का यह तीसरा वनडे था. ऐसे में केएल राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच

9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इस प्रकार हैं:

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जेल में सजा काटते समय मोहम्मद आमिर को हुआ था प्यार, अपनी ही वकील से रचाई शादी
Next post कैमरे के सामने इतना रिवीलिंग टॉप पहनकर आईं ‘कविता भाभी’
error: Content is protected !!