July 2, 2022
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने गांव में लगाया शिविर, 53 लोगों ने किया रक्तदान
बिलासपुर. रोटरी क्लब आफ बिलासपुर क्वींस के द्वारा 2 जुलाई को ग्राम धतूरा में आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया गया। जहां पास के गांव जोरहादबरी , कोरबी और मुड़ापार से आकर कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया । ग्रामवासियों ने बहुत ही उत्साह और सेवाभाव से इस रक्तदान कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी । क्लब के द्वारा उन्हें जूस , ग्लूकोज , फल और बिस्किट दिया गया । क्लब के द्वारा सभी ग्रामवासियों को ये भरोसा दिया गया कि भविष्य में उन्हें कभी भी रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त उपलब्ध कराया जाएगा । रोटरी क्वींस के आज के इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने हेतु क्लब की अध्यक्ष वंदना सिंह ने भी रक्तदान कर लोगों को उत्साहित किया,सचिव रश्मि जैन,कोषाअध्यक्ष सीमा ठाकुर और वहाँ उपस्थित रोटेरियन शिल्पी,मनीषा,स्वाति ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ,साथ ही भविष्य में सहयोग की अपील की ।