August 11, 2021
आरपीएफ के सिपाही ने मालगाड़ी से चावल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में माल गाड़ियों से लोडेड अनाज को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने हेतु चलाएं जा रहे एस्कॉर्ट अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर को एक बड़ी सफलता मिली जिसमें दिनांक 09.08.2021 को आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के निर्देशन में आरक्षक उज्जवल किशोर को गाडी क्रमांक BCNHL/SHC के अनुरक्षण हेतु बिलासपुर से झारसुगुडा तक तैनात किया गया था उक्त गाडी सिग्नल हेतु कि.मी.नंबर 549/23 दाघोरा से हिमगिर के मध्य खडी हुई उसी दौरान उसने देखा कि एक वैगन जिसका दरवाजा खोलकर उसमें से तीन शातिर अपराधी बोरी उतार कर लेकर जा रहा है तब आरक्षक द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए अकेले ही उन तीनों शातिर चोरों को घेरकर पकड लिया और चोरी किए गए 7 बोरी चावल को भी उसी गाडी में लेकर आरपीएफ पोस्ट ब्रजराजनगर लेकर गया चूॅकि घटना क्षेत्राधिकार ब्रजराजनगर का था इसलिए पकडे गए तीनों आरोपी विनोद भोई पिता- अक्षय भोई उम्र-36 वर्ष निवासी-हिमगिर उडीसा, ललित यादव पिता-मंगलू यादव उम्र-48 साल निवासी-वार्ड नंबर 42 रायगढ़ तथा राजकुमार थवाईत पिता-राथूराम थवाईत उम्र-50 साल निवासी-वार्ड नंबर 42 रायगढ़ (छ.ग.) को उनके द्वारा चोरी किए 07 बोरी चावल कीमत 12250.00 रूपये को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु आरपीएफ पोस्ट ब्रजराजनगर को सुपुर्द किया गया जहाॅ उन्हें रेलवे के चलित गाडी में चोरी करने के आरोप में आरपीएफ पोस्ट ब्रजराजनगर अपराध क्रमांक 14/2021 दिनांक 09.08.2021 धारा 3(ए)आरपी(यूपी) पंजीबद्ध कर रेलवे न्यायालय झारसुगुडा में पेश किया गया जहाॅ से उन्हें जेल भेज दिया गया।