September 12, 2023
आरपीएफ ने अमानत, नन्हें फरिश्ते एवं ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत किए सराहनीय कार्य
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 09 एवं 10 सितंबर 2023 को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन नारकोस अभियान, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण इस प्रकार है : –
ऑपरेशन अमानत के तहत रेल यात्रियों का सामान को वापस लौटाया
दिनांक 09 सितम्बर 2023 को बिलासपुर द्वारा रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भूबनेश्वर एक्सप्रेस के बी-04 बर्थ नंबर 41 में एक यात्री का बैग छूट गया है । बिलासपुर में उक्त बैग बरामद किया गया और इसकी सूचना रेल यात्री को दी गयी । इसके पश्चात रेल यात्री को बिलासपुर में उक्त बैग सही सलामत सुपुर्द किया गया । जिसमें कपड़े और हेल्थ कार्ड था जिसकी अनुमानित कीमत 800/- बताया गया ।
दिनांक 09 सितम्बर 2023 को रेल मदद से रायपुर द्वारा रेसुब को सूचना मिली कि महिला वातानुकूलित प्रतीक्षालय रायपुर में एक यात्री का लेपटॉप बैग छूट गया है । मौके पर खोजबीन कर उक्त लेपटॉप बैग बरामद किया गया और इसकी सूचना यात्री को दी गयी । इसके पश्चात यात्री के परिजन को उक्त बैग लेपटॉप सहित सही सलामत सुपुर्द किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत 35,000/- बताया गया ।
दिनांक 10 सितम्बर 2023 को रेल मदद से रेसुब पोस्ट दुर्ग को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के ए-1 बर्थ नंबर-04 पर एक यात्री का बैग छूट गया है । दुर्ग पोस्ट द्वारा गाड़ी अटेण्ड कर उक्त बैग बरामद किया गया और इसकी सूचना यात्री को दी गयी । उक्त बैग सही सलामत सुपुर्द किया गया । बैग में दवाई और अन्य सामान था, जिसकी अनुमानित कीमत 3000/- बताया गया ।
संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस के बी-8 बर्थ नंबर- 35 पर एक यात्री का मोबाईल व उसमें रखे 120/- छूट गया था । उक्त मोबाईल बरामद किया गया और इसकी सूचना रेल यात्री को दी गयी ।
घर से भागे हुए नाबालिक बच्चों को पकडकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा प्रदान किया गया
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस के अनुरक्षण दल के दौरान एस-5 कोच में एक नाबालिक लड़का अकेले संदिग्ध अवस्था में मिला । उक्त नाबालिक लड़के को रेसुब पोस्ट शहडोल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया । इस दौरान उसने अपना नाम आकाश लोधी वल्द माखन लोधी उम्र 14 वर्ष निवासी बरखेड़ा थाना बरखेड़ा जिला सागर मध्यप्रदेश बताया और घर में बिना बताए अपने नानी के घर दमोह जाना बताया । तब उक्त नाबालिक लड़के को भटका हुआ पाकर जीआरपी एवं स्टेशन प्रबन्धक शहडोल को अवगत कराते हुये चाईल्ड लाईन शहडोल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सही सलामत सुपुर्द किया गया ।
ऑपरेशन नारकोस अभियान
दिनांक 10 सितम्बर 2023 को ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत रेसुब पोस्ट बिलासपुर के अधिकारी व बल सदस्य पुलिस थाना तोरवा के साथ संयुक्त रूप से गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बापू नगर पानी टंकी के पास मादक पदार्थ गाँजा बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है । मौके पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े । पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन गोंड पिता तीजराम गोंड उम्र 55 वर्ष निवासी देवरीखुर्द बरखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) बताया । उसके पास रखे बोरी को चेक करने पर 05 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा मिला। मौके की कार्यवाही कर पुलिस थाना तोरवा द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रंमाक 475/23 दिनांक 10 सितम्बर 2023 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया । जप्त गांजे की कीमत 60,000/- आँकी गयी है ।
दाधापार-चकरभाटा के मध्य किलोमीटर नम्बर 727/16A-14A एवं 727/12A-10A के मध्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा लोकेशन बॉक्स को तोड़कर केबल क्षतिग्रस्त कर दिया गया था । रेसुब पोस्ट भाटापारा के 02 अधिकारी एवं 04 बल सदस्यों का स्पेशल टीम बनाकर पतासाजी एवं गुप्त निगरानी की गयी । दिनांक 10 सितम्बर 2023 को मुखबिर कि सुचना के आधार पर रेसुब पोस्ट भाटापारा तथा अपराध गुप्तचार शाखा रायपुर के अधिकारियो और बल सदस्यों के द्वारा समय करीब 03:30 बजे चकरभाटा तथा दाधापारा के मध्य गुप्त निगरानी के दौरान 02 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में किलोमीटर संख्या 727 के पास लोकेशन बॉक्स के नजदीक देखने पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु 01 संदिग्ध पकड़ा गया और दूसरा फरार हो गया । पकडे हुए संदिग्ध से पूछताछ करने पर वह अपना नाम तन्नू सांवरा वल्द लोहरसी सावरा उम्र -44 वर्ष निवासी अचानकपुर थाना चकरभाटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया तथा अपने साथी भुरू सांवरा वर्ल्ड कल्लू सांवरा निवासी अचानकपुर थाना चकरभाटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के साथ दिनांक 02 सितम्बर, 2023 तथा 06 सितम्बर, 2023 को चकरभाटा के पास स्थित लोकेशन बॉस के दरवाजा को रॉड के द्वारा तोड़कर उसके अंदर स्थित केबल को शराब के नशे में क्षतिग्रस्त करना बताए ।