November 27, 2024

RPF ने लौटाया यात्री का छूटा एक लाख कीमती 08 सेमसंग मोबाईल एवं 02 टैबलेट

बिलासपुर.दिनांक 05.02.2023 को कोरबा रेलवे स्टेशन वाशिंग लाईन में खडी गाड़ी 08746 रायपुर -कोरबा मेमू में आरपीएफ कोरबा द्वारा चेकिंग के दौरान एक कैरी बैग के अंदर रखे कार्टून में 08 नग सैमसंग गैलेक्सी मोबाईल एवं 02 नग सैमसंग गैलेक्सी टैब पाया गया, जिसे रेसुब पोस्ट कोरबा द्वारा जाॅंच पश्चात टैबलेट में लिखे मोबाईल नंबर 9713845373 से संपर्क करने पर सुनील शर्मा, पिता श्री श्यामलाल शर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी ई.डब्ल्यू.एस-167, एम.पी. नगर कोरबा, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.) से बातचीत करने पर सुनील शर्मा द्वारा उक्त सामान अपना होना एवं सैमसंग मोबाईल कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करना बताने पर उन्हे रेसुब पोस्ट कोरबा बुलाकर पूर्ण जांच पड़ताल उपरांत संतुष्ट होने पर उन्हे उनका 08 नग मोबाईल फोन व 02 नग टैबलेट सही सलामत सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा उक्त 08 नग मोबाईल फोन की कीमत 72000/- एवं 02 नग टैबलेट कीमत 29000, कुल कीमत 101000/- (एक लाख एक हजार रूपये) बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकंडा गली नंबर 3 की सीसी रोड का होगा डामरीकरण
Next post करगी रोड एवं बेलगहना रेलवे स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस के ठहराव का लोकार्पण
error: Content is protected !!