January 24, 2023
सदभाव पत्रकार संघ 5 फरवरी को मनाएगा नववर्ष मिलन समारोह
बिलासपुर. पत्रकारों के हित में तत्परता से कार्य करने वाले पत्रकार हितैषी अग्रणी संगठन सदभाव पत्रकार संघ ने नए वर्ष की खुशियां मिलजुलकर साथ में मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आगामी 5 फरवरी रविवार को नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।नववर्ष मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल को आमंत्रित करने सदभाव पत्रकार संघ के साथी एवं पदाधिकारी रविवार को कोरबा जिला मुख्यालय पहुंचे जहां मंत्री जयसिंह अग्रवाल से भेंट कर उन्हें नववर्ष मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्रकारों के इस कार्यक्रम में शामिल होने का भरोसा संगठन के साथियों को दिलाया है ।राजस्व मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल,जिला सचिव आमिर खान, जिला सचिव अनीश गंधर्व, जिला सचिव सुधीर तिवारी ,एवं कोटा के युवा पत्रकार संदीप गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि 5 फरवरी रविवार को सदभाव पत्रकार संघ का नववर्ष मिलन समारोह सीपत रोड के मोपका बाईपास चौक स्थित विकलांग चेतना परिषद के गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल स्मृति विकलांग चिकित्सालय भवन में रखा गया है।संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने में पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने संगठन के सभी साथियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।