वाहन स्टैंण्ड व किराया में छूट की मांग को लेकर सद्भाव पत्रकार संघ ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था व वाहन स्टैंड में किये जा रहे जबरिया वसूली से आमजनों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को जब परिजन प्लेटफार्म तक पहुंचाने जाते हैं उससे पूर्व स्टैंड ठेकेदार को शुल्क अदा करना पड़ता है। महज दो से चार मिनट तक की छूट शहर वासियों को नहीं मिल रही है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में चल रही मनमानी को संज्ञान में लेते हुए सद्भाव पत्रकार संघ ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने अपने मांग पत्र में पत्रकारों को रेल किराया में छूट दिये जाने की मांग की है। 22 अप्रैल को शाम पांच बजे सद्भाव पत्रकार संघ के पदाधिकारी व सदस्य मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे। संघ ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पत्रकारों को वाहन खड़ा करने के एवज में राशि चुकानी पड़ती है। स्टैंड शुल्क के नाम पर ठेकेदार के कर्मचारी और पत्रकारों मध्य विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। इसलिये पत्रकारों को वाहन खड़ा करने के लिये अलग से व्यवस्था बनाने ठेकेदार को निर्देशित किया जाए। ताकि पत्रकार स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर सके। इसी तरह अधिमान्य पत्रकारों को रेल किराया में छूट दी जाती है व अन्य पत्रकारों को छूट नहीं दी जा रही है। रेल यात्रा भाड़ा में रियायत दिलाने की मांग सदभाव पत्रकार संघ ने की है। संघ की मांगों को ऊपरी स्तर पर रखकर चर्चा करने का आश्वासन मंडल रेल प्रबंधन ने दिया है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष आरडी गुप्ता, देवत्त तिवारी, विनय मिश्रा, उमांकात मिश्रा, राजेन्द्र यादव, पंकज खण्डेलवाल, अनिल श्रीवास, अनुभा शर्मा, रीना गोस्वामी, आमिर खान, उपेन्द्र शुक्ला, प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!