February 27, 2022
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आरोपियों पर सकरी पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था निर्देश के परिपालन में थाना स्तर पर मुखबिर लगाया गया था मुखबिर की सूचना पर दलदलिहा पारा खार में रेड की गई जहां आरोपीगण 1 साहिल भारते उर्फ मन्नु पिता टिका राम,,2 प्रदीप कुमार पिता अजितराम उम्र,,3 प्रमोदकुमार पिता बिहारी,,4 पवन कुमार सतनामी पिता झलक राम सभी निवासी सकरी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे 10320 रुपये नगद तथा तास की 52 पत्ती भी जप्त की गईl