May 26, 2024

हो-हंगामे के बीच जूना बिलासपुर में मनाया जा रहा है जन्माष्टमी उत्सव, गैंगवार की आशंका

(प्रतीकात्मक चित्र )

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पूरे देश में 30 अगस्त 2021 को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों और युवाओं में उत्साह के चलते इस पर्व को लगातार तीन से चार दिनों तक मनाने की परंपरा भी चलने लगी है। युवाओं की टोली चंदा एकत्र करके क्रमश: रोजाना मटकी बांधकर गाजे बाजे के साथ उत्साह मना रहे हैं। किंतु इस उत्साह के बीच रोजाना मारपीट की घटनाएं और एक दूसरे गुटों को निपटाने की भी परंपरा शुरू हो चुकी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी नहीं होने के कारण खुलेआम  लाठी डंडे और अन्य हथियारों से लैस होकर युवा जमकर उत्पात मचा रहे है जिसके चलते शांति व्यवस्था भी भंग हो रही है। कभी भी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। खासकर जूना बिलासपुर क्षेत्र में दो गुटों के युवक जन्माष्टमी उत्सव मनाने के बहाने एक दूसरे को निपटाने के फेर में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह हो-हुल्लड़ कर सामाजिक वातावरण में अशांति पैदा करने की नियत से मनाये जाने वाले उत्सव पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की सख्त जरूरत है।

 

बताया जा रहा है कि जूना बिलासपुर क्षेत्र में कतियापारा और केंवटपारा के युवकों के बीच बीते कई दिनों से लगातार मारपीट की घटनाएं हो रही है। एक दो मामलों में पुलिस अपराध दर्ज भी कर चुकी है। इसके बाद भी इन युवकों में रंजीश समाप्त होते नहीं हो पा रहा है।  कल कतियापारा के युवकों ने सावधर्मशाला के पास मटकी बांधकर जोरदार उत्सव मनाया, इस दौरान भारी गहमा-गहमी का माहौल रहा।  कई बार उत्सव मना रहे युवक आपस में ही भीड़ते रहे। इधर आज शाम केंवटपारा के युवक जन्माष्टमी उत्सव मना रहे हैं। एक दूसरे को निपटाने के फेर में युवक खुलेआम गाली-गलौच कर जमकर उत्पात मचा रहे है जिसके चलते मोहल्ले के सभ्य लोगों को भारी परेशानी हो रही है, उन्हें अपने ही घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है। नशे में धुत्त होकर खुलेआम गाली-गलौच करने वाले इन युवकों के चलते क्षेत्र का वातावरण प्रभावित हो रहा है। दुर्गा पूजा और गणेश उत्सव के दौरान भी यहां मारपीट की घटनाएं होती है।

 

इधर सरकंडा थाना परिक्षेत्र के अशोक विहार फेस-2 में मटकी तोडऩे को लेकर उत्पाती युवकों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। देर रात 3 बजे तक पुलिस यहां मौजूद रही। गाली गलौच और पत्थरबाजी करने वाले युवकों ने पुलिस के आते ही विद्युत ट्रांसफार्मर में तोडफ़ोड़ की जिसके चलते अंधेरा छाया रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि चिंगराजपारा के युवकों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उत्पात मचाया गया है।

लोग स्वतंत्र हैं-टीआई
लगातार तीन से चार दिनों तक उत्सव मनाने को लेकर हो रहे उत्पात के संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि लोग स्वतंत्र हैं, रोज मारपीट की घटनाएं भी हो रही है और मामला भी दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post न्यायालय ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी को 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई
Next post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
error: Content is protected !!