फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर धोखाधडी करने वाले आरेापी को सकरी पुलिस ने किया गिरफतार
बिलासपुर. प्रार्थिया सुमन शुक्ला पति बलराम तिवारी उम्र 38 सा परसुराम चौक राज किशोर नगर का सकरी क्षेत्र में अंम्बिका क्लीनिक चलाती है आरोपी सुधीर बरामते सुधीर बरमते जो अपने बच्चे का उपचार कराने आता था जिससे जान पहचान हो गया था। आरोपी कि दिनांक 09-09-2025 को आया और ईलाज से सबंधीत दवाईया लिया और प्रार्थिया से 3500 हजार रुपये की मांग की और जो शाम को आया एवं फर्जी एप के माध्यम से रुपये वापस करने का ट्रान्जेशन को दिखाया प्रार्थिया बहुत व्यस्त होने पर एकाउण्ट चेक नहीं की फिर दिनाक 10-09-25 को 2500 रूपये दिनांक 11-09-25 को 2000 हजार रुपये दिनांक 12-09-25 को 2500 हजार रुपये, दिनांक 13-09-25 को 3500 हजार रुपये दिनाक 14-09-25 को 2500 हजार रुपये दिनांक 17-09-25 की 2000 हजार रुपये दिया गया था जब एकाउण्ट को चेक करने पर पैसा एकाउण्ट में नहीं आया था । दिनांक 19-09-25 को सुबह 10.00 बजे आरोपी सुधीर बरामते प्रार्थिया के कलीनिक में आया फिर 1000 हजार रुपये मांगा किया गया तो प्रार्थिया द्वारा पैसे के संबंध में पूछताछ किया गया और पैसा एकाउंड मे नहीं आने की बात बताई गई प्रार्थिया द्वारा ट्रान्जेक्शन हिस्ट्री दिखाने को कहा गया तो आरोपी द्वारा दुसरे के मोबाईल में है कहकर चला गया । प्रार्थिया बैंक जाकर ट्रान्जेक्शन निकलवाकर चेक करने पर उक्त दिनांक तक पैसा नहीं आया था सुधीर बरामते दिनाक 09-09-25 के 10.00 बजे से दिनांक 17.09. 25 के 14.30 बजे के मध्य में प्रार्थिया से अलग अलग किस्त में 15000 हजार रुपये फर्जी एप दिखाकर ठगी किया गया है की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफतार करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी सकरी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी सुधीर बरामते पिता स्व रामधर बरामते उम्र 27 वर्ष निवासी दलदलिहापारा थाना सकरी जिला बिलासपुर को गिर फतार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


