देशी दारू बेचने वाले दो युवकों को सकरी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘ ‘निजात अभियान‘‘ चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान मुखबिर सूचना पर सकरी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों 01. दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी पिता नानकुन सूर्यवंशी उम्र 23 साल 02. मोनू उर्फ प्रकाश सूर्यवंशी पिता अश्वनी सूर्यवंशी उम्र 23 साल दोनों निवासी भाटापारा गनियारी थाना कोटा के कब्जे से देशी प्लेन शराब 40 पाव प्रत्येक शीशी 180 मिली जुमला मात्रा 7.200 लीटर कुल कीमती 3200 रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सराहनीय भूमिका उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक कालेश्वर यादव, संजय बंजारे एवं मालिक राम साहू का विशेष योगदान रहा।