May 2, 2024

क्या कोई भी आम नागरिक किसी विधायक, मंत्री के घर, आफिस का पता अपने लेटरहैड पर उपयोग कर सकता है : आम आदमी पार्टी

File Photo

जय हिंद साथियो

आज जो सवाल है औऱ आरोप है, वो बेहद गम्भीर है,  उसमें भुपेश सरकार या  कोई भी बताये कि क्या कोई भी आम नागरिक किसी विधायक,मंत्री के घर,आफिस का पता अपने लेटर हैडपर उपयोग कर सकता है? क्या कोई भी  विधायक मंत्री के आफिस का फ़ोन नंबर अपने लेटर हेड पर उपयोग कर सकता है? ऐसे में यदि ऐसा कोई करे, और उसके बाद भी वो विधायक चुप रहे तो उसका अर्थ क्या  समझा जाये? इसे विधायक जी की मौन सहमति ही माना जाएगा।
इसी तरह वार्ड 7 भिलाई ( छत्तीसगढ़) के निवासी मो.कासिफ के साथ  कांग्रेस पार्टी के शादाब एल्डरमेन और उसके पिता मो. इशराफिल ने धोखाधड़ी करके,जालसाजी की है।
 जिसकी शिकायत पीड़ित के साथ मिलकर आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ दुर्ग पुलिस अधीक्षक से की है। पीड़ित ने आम आदमी पार्टी से मदद की गुहार लगाई थी और यह बताया था पीड़ित पिछले 3 वर्षों से पीड़ित पक्ष ने पुलिस के हर महकमे में शिकायत की थी, लेकिन कोई हल नही निकला इसी विषय को लेकर आज आम आदमी पार्टी,छत्तीसगढ़ ने दुर्ग में  प्रेस वार्ता ली।
 आरोपियों ने पीड़ित से खदान के काम से चेक के माध्यम से 7,40,000 ले लिए, उसके बाद खदान में हाइवा गाड़ी लगवाया।
पीड़ित ने अपने नाम पर गाड़ी फाइनांस कराकर गाड़ी दी और एग्रीमेंट किया , जो कि एग्रीमेंट महानदी मिनरल्स के नाम से हुआ था, पर यह कम्पनी सिर्फ कागजों में थी कम्पनी का पता विधायक मो.अकबर के रायपुर बबला कम्पलेक्स का है, कंपनी महानदी मिनरलस के लेटर हेड में फोन नम्बर तथा पता विधायक जी के नाम मो.अकबर के नाम पर  रजिस्टर्ड है, इसलिए पुलिस ने कार्यवाही करने की हिम्मत नही की और 14 माह तक गाड़ी किस खदान में चली है, इसकी जांच नही हुई।
 कम्पनी का रजिस्ट्रेशन है या  नही है, इसकी भी बैंक अकाउंट की जांच तक नही हुई।
 आरोपियों को पुलिस ने बचाने का कोई प्रयास नही छोड़ा,
कौन सी खदान थी यह पुलिस के लिए ये जांच का विषय नही है, और ना पुलिस कभी जांच हेतु विधायक जी के काम्प्लेक्स कम्पनी के पते पर गई।
आम आदमी पार्टी , (छत्तीसगढ़ )पीड़ित पक्ष  को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक पीड़ित को न्याय नही मिलता  हम प्रयासरत रहेंगे,आंदोलन करेंगे।
प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
मो – 8871067410

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नंदिनी की खाली पड़ी माइंस में बनेगा भारत का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल
Next post पदोन्नति में आरक्षण विस्तार एक्ट पारित करने प्रगतिशील सतनामी समाज के सदस्य शिव डहरिया से की मुलाकात
error: Content is protected !!