Samsung Big TV Sale: टीवी खरीदने पर मिल रहा है 23 हजार रुपये का Smartphone Free


नई दिल्ली. नए साल में अगर आप अपने घर में नया टीवी लाना चाहते हैं तो एक बार सैमसंग (Samsung) के ऑफर्स पर जरूर नजर मार लें. कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में नए Big TV Days की घोषणा की है. आप इस सेल (Sale) में एक स्मार्टटीवी के साथ 23 हजार रुपये तक का स्मार्टफोन मुफ्त (Smartphone Free) घर ले जा सकते हैं.

मिल रहा 20 फीसदी तक कैशबैक
आधिकारिक साइट के मुताबिक सैमसंग Big TV Days सेल 31 जनवरी 2021 तक चलने वाली है. इस सेल में कंपनी अपने 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच वाले QLED TV, क्रिस्टल 4K UHD, QLED 8K टीवी ऑफर कर रही है. ग्राहकों को टीवी खरीदने पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है.

टीवी के साथ एक जबर्दस्त स्मार्टफोन मुफ्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को 65 इंच वाले QLED TV और 75 इंच वाले क्रिस्टल 4K UHD टेलिविजन पर 22,999 रुपये कीमत वाला Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा 55 वाला QLED TV और 65 इंच वाले क्रिस्टल 4K UHD टीवी खरीदने पर ग्राहकों को 18,999 रुपये कीमत वाला Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन मुफ्त मिलेगा.

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने बताया कि 2020 में 55 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी सेट्स की डिमांड बढ़ी है. खास तौर से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोग अब बड़े साइज का टीवी की खरीदना चाहते हैं. यहीं कारण है कि नए साल में सैमसंग एक खास सेल लेकर आई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!