अतरंगी रंग में आया Samsung का सबसे धमाकेदार Smartphone

Samsung ने Samsung Galaxy S22 वेरिएंट में एक नया रंग जोड़ने का फैसला किया है. डिवाइस के लिए “बोरा पर्पल” कलर ऑप्शन अगले महीने कैरियर और रिटेल दुकानों पर उपलब्ध होगा. Samsung का नया बोरा पर्पल कलर गैलेक्सी S22 के लिए आठवां कलर चॉइस है. पहले उपलब्ध रंगों में फैंटम व्हाइट, फैंटम ब्लैक, ग्रेफाइट, ग्रीन, स्काई ब्लू और क्रीम शामिल थे. वायलेट, गैलेक्सी S22 सीरीज में पहला बैंगनी रंग, पहले सैमसंग की ऑनलाइन दुकान के माध्यम से विशेष रूप से उपलब्ध था.

नए रंग में आया Samsung Galaxy S22

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!