संजय राजपूत ने विजयादशमी पर किया निषाद मछुवारा स्वराज मोर्चा का गठन
बिलासपुर. विजयदशमी के दिन छत्तीसगढ़ के प्रमुख निषाद समाज एवं राजपूत समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें विजयदशमी के शुभ दिन संगठन बनाने का निर्णय लिया गया जिसका नामकरण किया गया जिसका नाम रहेगा निषाद मछुवारा स्वराज मोर्चा जिसके तहत प्रदेश में मछुआ समाज के हित की लड़ाई लड़ी जाएगी इसमें मछुआ समाज को धार्मिक रूप से राजनीतिक रूप से और सामाजिक रूप से जोड़ा जाएगा और सदस्य बन जाएगा जिसमें इन समाज के लोगों को और निर्बल शोषित गरीब समाज के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा, गरीबी, रोजगार और मछुआ समाज के आरक्षण की लड़ाई प्रमुखता से रहेगी इस बैठक में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय संजय सिंह राजपूत जी एवं प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद जी, आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कुंज राम निषाद जी, जिला अध्यक्ष जांजगीर तिरुपति निषाद जी, निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव नीरज सिंह राठौर जी, विश्वकर्मा समाज से सुकांत विश्वकर्मा जी, निषाद पार्टी से जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजकुमार निषाद जी और मस्तूरी से विधान सभा अध्यक्ष धनेश केवट जी एवं जांजगीर से युगपाल निषाद जी एवं अन्य सभी उपस्थित रहें और सर्व समिति से इस नाम की घोषणा पर अपने सहमति दिए आगामी इस संगठन से संबंधित झंडा, टोपी, गमछा, प्रतीक चिन्ह पर आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।