July 30, 2022
संजू बाबा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया
बिलासपुर. संजय दत्त के बहुत बड़े फैन चुट्टू अवस्थी के द्वारा हर साल बड़ी धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया जाता है ओर इस अवसर का उसको बेसब्री से इन्जार रहता है फेन तो बहुत है उनके मगर चट्टू अवस्थी जैसे फेन कम मिलते है ओर जो उनको बधाई देने मुंबई भी जाते है और उनकी दिली इच्छा है कि संजू बाबा एक बार बिलासपुर आये इस अवसर को खास बनाने के लिए उनके मित्रगण भी साथ रहते है आज के जन्मदिन पर नगर विधायक शैलेश पांडेय विवेक बाजपेयी(चीका) विनय शर्मा स्वप्निल शुक्ला कमल कांत तिवारी तुट्टू मिश्रा राजू गर्ग प्रचल चौबे रवि ठाकुर सूरज सोनी मंटू तिवारी गौरव शुक्ला शाश्वत तिवारी शिवांश अवस्थी देवांश अवस्थी कान्हा ठाकूर नन्हा जाधव व मितगण सभी मौजूद थे।