May 3, 2024

सेवा एक नई पहल ने स्कूली बच्चों को बांटी रंग बिरंगी छतरी

बिलासपुर. कोनी बिलासा ताल के पास स्थित आनंद मार्ग आश्रम के स्कूल में लगे समर कैंप जिसमे आस पास के स्लम एरिया के बच्चे अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं इन बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के कार्यकर्ता उनके बीच पहुंचे l टीम की युवा सदस्या डॉक्टर कृतिका रोहरा ने बच्चों को एग्जाम की तैयारी हेतु टिप्स दिए l विश्व सिंधु संगम के अध्यक्ष अमर रोहरा ने इस समर कैंप की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षकों व आश्रम के संचालक स्वामी जी को साधुवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम पश्चात् उपस्थित विद्यार्थियों में उत्साह वर्धन हेतु आगामी मानसून के मद्देनजर रंगबिरंगी छतरियों और चाकलेट आदि का वितरण किया गया lइस महती कार्य में आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक आशीष मिश्रा , डा योगेश कन्नौजे , सोना अमर रोहरा , द्रोपती आहुजा व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने दिया बाल श्रम मुक्त होने का संदेश
Next post नहाने गई भाभी से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी देवर गिरफ्तार
error: Content is protected !!