May 6, 2022
फिटनेस और पर्यावरण का संदेश देने बिलासपुर से नेपाल तक साइकिल पर निकलेंगे संतोष
बिलासपुर. लोगों को फिटनेस और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के संतोष गुप्ता बिलासपुर से नेपाल तक साइकिल की यात्रा पर निकल रहें हैं। संतोष के सफर की शुरूआत 6 मई को सुबह 4 बजे नेहरू चौक से प्रारंभ होगी और 18 मई को वापस बिलासपुर पहुंचेंगे। लोगों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहें अभियान “साइकिल फाॅर चेंज” का भी हिस्सा है साइकिल राइडर्स संतोष.यात्रा पर निकलने के पूर्व स्मार्ट सिटी कार्यालय में संतोष गुप्ता का सम्मान किया गया। पेशे से शासकीय शिक्षक संतोष गुप्ता बतौर साइकिल राइडर्स पिछले दो सालों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों पर साइकिल से जा चुकें है। सन 2020 के मार्च महीने में जब लाॅकडाउन की शुरूआत हुई थी तब से ही संतोष शाम के वक्त खाली समय में साइक्लिंग करते थे.जिसके बाद अलग-अलग साइकिल राइडर्स के साथ मिलकर उन्होंने “बिलासपुर राइडिंग क्लब” बनाया जिसमें बड़ी संख्या में साइकिल चलाने वाले शामिल हुए। क्लब के सदस्यों के साथ संतोष ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में साइकिल से यात्रा की है।
लोगों को प्रेरित करना उद्देश्य-संतोष
साइकिल राइडर्स संतोष ने बताया की लाॅकडाउन के समय से साइक्लिंग की शुरूआत किया था,जिसके बाद से अपने स्कूल सरगांव जहां मैं पदस्थ हूं वहां रोजाना साइकिल से ही आना-जाना करता हूं पर मन में हमेशा कुछ प्रेरणात्मक कार्य कर जिससे लोग फिटनेस और पर्यावरण के प्रति प्रेरित हों कुछ ऐसा करने का चलता रहता था,जिसके बाद तय किया की नेपाल तक की यात्रा साइकिल से करूंगा ताकि लोग इससे प्रेरणा लेकर इस ओर अपना कदम बढ़ाए।
6 मई को निकलेंगे 18 को वापस
शांति नगर निवासी संतोष गुप्ता अपनी यात्रा की शुरूआत 6 मई को सुबह 4 बजे नेहरू चौक से प्रारंभ करेंगे जिसके बाद पेंड्रा, बैकुंठपुर,रेनुकोट,बनारस,गोरखपु र होते हुए 11 मई को काठमांडू पहुचेंगे। जिसके बाद 13 मई को काठमांडू से निकलकर 18 मई को वापस बिलासपुर पहुंचेंगे। सफर के दौरान रात्रि विश्राम संतोष अलग-अलग शहरों में करेंगे।