July 27, 2024

बिलासपुर पुलिस के साथ लोगों को जागरुक करने में जुटा सपना एनजीओ

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. वाहन दुर्घटना आज की परिस्थिति में सबसे बड़ी चुनौती हैं। अज्ञानता और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के दौरान रोजाना लोगों को मौत का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर पुलिस के द्वारा चेतना व यातायात पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान में सहयोग बना रहेगा जनहित में सपना एनजीओ पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है। उक्त बातें समाज सेविका एनजीओ संचालिका सपना सराफ ने कही। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन शुरु से जनहित कार्यों के लिए जाना जाता है। पुलिस अधीक्षक के प्रति अभार व्यक्त करते हुए सपना सराफ ने कहा कि रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं माल वाहक वाहनों को सवारी वाहनों के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लापरवाही के कारण मौते हो रही है। यातायात के प्रति बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर हम लोग कार्यशाला व अन्य माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। एनजीओ के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर  कार्यक्रम के तहत राजकिशोर नगर स्थित उर्जा शिक्षा उद्यान में एन जी ओ सपना महिला समिति द्वारा आयोजित यातायात की पाठशाला काआयोजन किया गया इस कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एडीशनल एसपी यातायात  नीरज चंद्राकर जी,डी एसपी सिद्धार्थ बघेल,डी एसपी यातायात संजय साहू ,सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पान्डे ट्रैफिक,टी आई सरकंडा आदी उपस्थित थे कार्यक्रम में यातायात के नियमों के पालन के साथ साथ सभी गाड़ियों में स्टिकर लगाया गया एन जी ओ के समस्त पदाधिकारी ए के कंठ, गुलाब सराफ,सूदिप दुबे, उपमा अग्रवाल तरनजीत कुमार , तापस सरकार चंद्र किशोर प्रसाद सतीश केडिया हरिश कुमार जिग्यासा सराफ सुधा कंठ निर्मला गुप्ता कुनाल केडिया संतोषी विश्वकर्मा अंजली केवट राजकिशोर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया तथा कहा कि हमारा संगठन बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर हर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीस साल पुरानी क़मीज़ के ज़रिये मथुरा थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु ट्विंकल और बिलासपुर पुलिस ने मिलकर पहुँचाया अज्ञात शव को उसके परिजनों तक
Next post मुख्यमंत्री  विष्णु देव ने वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
error: Content is protected !!