September 6, 2024
तीजा कार्यक्रम में शामिल हुई सपना सराफ
बिलासपुर. अकलतरा के पास ग्राम बनाहिल में से तीजा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें NGO सपना महिला समिति से मुख्य अतिथि बनाकर सपना सराफ को बुलाया गया था वहां पर बहुत संख्या में आदिवासी व सबरीया जाति बच्चे व महिलाएं उपस्थित थी मैंने बिलासपुर में चल रहे चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के बारे में जानकारी दी तथा अभी चल रहे महिला व बाल अपराध अभियान के बारे में जानकारी दी वहां उपस्थित स्कूल के बच्चे व ग्रामीण महिलाएं बहुत खुश हुई तथा पुनः ऐसे कार्यक्रम आसपास के क्षेत्रों में भी करने को कहा इसकी जानकारी NGO की अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया.