May 11, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 26 सितम्बर तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बेलतरा क्र. 3, बाम्हू क्र. 1, मटियारी क्र. 5, एवं धूमा क्र. 2 में कार्यकताओं तथा आंगनबाड़ी केंद्र पौंसरा क्र. 3, पेण्डरवां, बसहा क्र. 1, धूमा क्र. 1, डगनिया क्र. 1, लखराम क्र. 3 एवं कोरबी केन्द्र क्र. 1 में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। आवेदन की तिथि 12 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक है। आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा बिलासपुर में बंद लिफाफा, सीधे अथवा पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी : 25 सितम्बर 2022 को आयोजित की जाने वाली जिला न्यायाधीश की प्रवेश स्तर परीक्षा 2021 (सीधी भर्ती) के लिए पात्र उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in से डाऊनलोड कर सकते है।

दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक : समाज कल्याण विभाग द्वारा दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अंलकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति एवं संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रू. राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दानवीर भामाशाह सम्मान पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु प्रविष्टियां 3 अक्टूबर 2022 तक समाज कल्याण संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर को उपलब्ध कराया जाना है। सम्मान के लिए व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत अथवा कार्यरत हो, व्यक्ति या संस्था द्वारा पूर्व में किये गये कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो, उक्त सम्मान के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्याें का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्याें के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी के साथ इस हेतु अपेक्षित रखने वाले जिले के व्यक्ति या संस्था से 3 अक्टूबर 2022 तक प्रविष्टि आमंत्रित किया गया है। जिसे कार्यालय, समाज कल्याण बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है।

जिले में अब तक 1383.6 मि.मी. औसत बारिश दर्ज : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   1383.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1024.6 मि.मी. से 362 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1600.3 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 1076.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1245.6 मि.मी., मस्तूरी में 1343.2 मि.मी., तखतपुर में 1505.7 मि.मी., कोटा में 1438.2 मि.मी., सीपत में 1512.6 मि.मी., बोदरी में 1467.1 मि.मी., बेलगहना में 1263.3 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल जीवन मिशन अंतर्गत भुण्डा में जलसभा
Next post दहेज की मांग करने वाले आरोपीगण को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास
error: Content is protected !!