सरकंडा पुलिस की कार्यवाही 1 किलो 500 ग्राम गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एके 5417 में दो व्यक्ति सवार होकर अशोकनगर मुरूम खदान सरकंडा में गांजा बिक्री करने के लिए घूम रहे हैंl सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक झा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर  उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  स्नेहिल साहू को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर घटनास्थल अशोकनगर डीपी विप्र कॉलेज के  मेन रोड पर घेराबंदी कर वाहन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एके 5417  में सवार व्यक्ति गजानंद गिरी गोस्वामी एवं सूरज वर्मा को पकड़ कर पूछताछ किया गयाl जो नगपुरा थाना रतनपुर के रहने वाले बताएं तथा उड़ीसा से गांजा लेकर अशोकनगर सरकंडा में बिक्री करने के लिए आना बताएंl जिन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही की गई lआरोपियों के पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक और बिक्री रकम ₹2000 तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स जप्त किया गया हैl आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l नाम आरोपी*- 1. गजानंद गिरी गोस्वामी पिता गरीब गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर ,2.सूरज वर्मा पिता राम विलास वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर,संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा , सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह विवेक राय एवं लगन खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!