August 26, 2022
आईडिया टॉवर से विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण चोरी करने वाले आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर. उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश पर अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सरकंडा पुलिस को दिनांक 25.08.2022 को मुखबीर की सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो कमांक सीजी 16 सीएल 6718 में दो व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे है कि सूचना से तत्काल जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो बसंत विहार कालोनी के पास उपरोक्त वाहन खडी मिली जिसमे बैठे हुये आरोपी दीपू कुशवाहा पिता रामप्रवेश कुशवाहा, उम्र 21 वर्ष साकिन जी० एस० कॉलेज के सामने बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ0ग0 तथा सर्वेश यादव पिता कामता प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष साकिन सुरपुर नवीन बांगर मूसानगर कानपुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम बसंत विहार कालोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक 24.08.2022 की मध्यरात्रि को ग्राम पथरिया तथा रतनपुर के आसपास लगे टावरो से ईडीआरयू 08 नग तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी करना तथा चोरी किए उपकरणो को उक्त बोलेरो मे छिपाकर रखना बताये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी सर्वेश यादव पिता कामता प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष साकिन सुरपुर नवीन बांगर मूसानगर कानपुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम बसंती विहार कालोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. के पास से 06 नग ईडीआरयू आईडिया टावर में लगाये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा आरोपी दीपू कुशवाहा पिता रामप्रवेश कुशवाहा उम्र 21 वर्ष साकिन जी० एस० कॉलेज के सामने बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ0ग0 से एक सफेद रंग की बोलेरो में रखा आईडिया टावर मे लगाने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ईडीआरयू 02 नग, सेफेटी बेल्ट लिनियार्ड कंपनी का, वेदर ब्रिफिंग 27 नग, टूल किट जिसमे 03 नग पाना पेन्चिस सहित टूल्स के सामान है तथा 06 नग टाईकूल कुल कीमती 650000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिनेश तिवारी,आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक की अहम भूमिका रही।