May 5, 2024

एसएसपी का लगातार शहर में पैदल पेट्रोलिंग, दिए गए ट्रैफ़िक संबंधी दिशा निर्देश

बिलासपुर. जिले में नव पदस्थ प्रथम महिला एसएसपी  पारुल माथुर (ips) द्वारा पदस्थापन के बाद लगातार दूसरे दिन शहर के ट्रफिक व्यवस्था और प्रमुख जगह रिवर व्यू सदर बाजार गोल बाजार होते हुए गांधी चौक और पुराना बस स्टैंड के पास के सुरक्षा संबंधी मानकों का जायजा लिया गया।साथ ही ट्राफिक व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।पैदल पट्रोलिंग की शुरुआत रिवर व्यू से किया गया इस दौरान वहाँ दहलीज़ फ़ाउंडेशन के “चाय बनेगी स्याही” कैम्पेन की सराहना करते हुए उनके स्टाफ का हौसला अफजाई कर शुभकामनायें दी गयी। उपस्थित पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण करते हुए एसएसपी  द्वारा सिम्स अस्पताल से सदर बाज़ार होते हुए पैदल पट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था का  जायज़ा लिया गया एवं यातायात आवागमन के सुचारु संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए।एसएसपी  द्वारा गोल बाज़ार होते हुए कोतवाली थाना परिसर पहुँचकर कोतवाली ट्रैफ़िक थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थाने का निरीक्षण भी किया गया।इस दौरान थाना के मालखाने का निरीक्षण किया गय। थाना परिसर में रखे वाहनों व रिकार्ड नष्टीकरण के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। कोतवाली से जूना बिलासपुर व गांधी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड भी भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रिवर व्यू से होते हुए शहर के वयस्ततम चौक चौराहों  का पूरे स्टाफ के साथ पैदल पट्रोलिंग कर सभी थाना के स्टाफ को विजिबल पुलिस को बढ़ावा देने समझाइश दिया गया। शहर भ्रमण दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  रोहित बघेल, सी एस पी  कोतवाली स्नेहिल साहू , डी एस पी संजय साहू (ट्रैफिक)  सभी यातायात निरीक्षक और थाना प्रभारी कोतवाली , टी आई तारबहर जे पी गुप्ता तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व गृहमंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम एसपी, कलेक्टर को लेकर अमर्यादित भाषा बोल रहे
Next post VIDEO : पति ही निकला पत्नी का कातिल, महिला संबंधी मामलों में तत्काल कार्यवाही
error: Content is protected !!