November 18, 2022
तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि दिनांक 16.11.2022 को पीडिता द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी का झांसा देकर आरोपी पुरन साहू पिता किशन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ठाकुर देव मंदिर लिंगियाडीह सरकंडा बिलासपुर द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए तत्काल सरकंडा पुलिस आरोपी की पतासाजी करते हुए रिपोर्ट के कुछ ही घंटो के भीतर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि. सत्य नारायण देवांगन, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह आरक्षक तदबीर पोर्ते, मनीष वाल्मिकी ,सोनू पाल, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा ।