गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त बनाने हेतु नशे के कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने निर्देशित कर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। सरकंडा पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर बहतराई स्टेडियम निखिल अटल आवास नहरपारा तिगड्डा के पास एक व्यक्ति मो.सा. क्र. सीजी 10 एए 7408 में एक सफेद प्लास्टिक थैला में गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है, थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर निखिल अटल आवास नहर पास तिगड्डा पर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी मन्नू लहरे पिता साहेबलाल लहरे उम्र 32 वर्ष निवासी मल्हार वार्ड क्र. 01 थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 400ग्राम गांजा किमती 24000/- रू. एवं वाहन मोटर सायकल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है।
इसी तरह राजकिशोर नगर बजरंग बली मंदिर के सामने तिराहा में एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में अवैध गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना पर तस्दीक करते हुये विधिवत् एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी ऋषि कपूर रात्रे पिता हीरादास रात्रे उम्र 26 वर्ष निवासी स्कूलपारा बकरकुदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 210 ग्राम गांजा किमती करीब 22000/- रू. जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।