May 4, 2024

VIDEO : चोरी लूट के मामलों में तीन थानेदारों को प्रदर्शन सुधारने एसपी ने दिए निर्देश


बिलासपुर.प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी की अपराध समीक्षा बैठक ली गई । विगत दिनों लॉकडाउन के कारण जाँच विवेचना में आई कमी को पुनः गति देने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में लंबित अपराध मर्ग इत्यादि  के संबंध में आज यह बैठक ली गई ।

बैठक में मुख्य रूप से गंभीर अपराध, महिलाओं संबंधी अपराध एवं गुम बालक बालिकाओं से संबंधित अपराध के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं शीघ्र निकाल हेतु निर्देश दिए गए ।चोरी नकबजनी एवं लूट संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कोनी, बिल्हा एवं पचपेड़ी थानों को अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए। तखतपुर में अपराध एवं मर्ग में अत्यधिम पेंडेंसी होने से शीघ्र निकाल के निर्द दिये गए।एक्सीडेंट के मामलों में लाइसेंस निलंबन हेतु प्रस्ताव तैयार कर आरटीओ को भेजने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवं साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के चालान हेतू भी निर्देशित किया गया।गंभीर अपराध आईपीसी धारा 302 307 376 एवं 354 के ऐसे प्रकरण जिनमें गिरफ्तारी नहीं हुई है उन मामलों की प्रकरण वार समीक्षा की गई एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

गूम बालक बालिकाओं की पतासाजी हेतु शीघ्र निराकरण करने आदेशित किया गया।मीटिंग के दौरान सभी एसडीओपी और सीएसपी को अपने अपने क्षेत्र के थानों में जाकर अगले 10 दिनों में सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के लिए भी आदेशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक  द्वारा कॉविड के संबंध में भी निर्देशित किया गया की कोरोना केस की  संख्या कम हुई है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे एहतियात के साथ कोविड-19 बचाव  से संबंधित सभी निर्देशों का पूर्णतया पालन करेंगे और मास्क सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे । थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को इस संबंध में अधीनस्थ स्टाफ को लगातार ब्रीफिंग करने हेतु आदेशित किया गया। इस बैठक में उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , रोहित बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सहित सभी राजपत्रित अधिकारी समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रजत जसूजा बने मीडिया सचिव
Next post युवाओं ने 30 परिवारों को सूखा राशन किट का वितरण किया
error: Content is protected !!