June 17, 2022
जमीन कब्जा, कोल ब्लॉक आबंटन और फर्जी मुठभेड़ के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने दी गिरफ्तारी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने आज जेल रोड स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर प्रतिमा के पास जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया। जामड़ी पाठ में बालक दास द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर आश्रम का निर्माण किया गया है जिसके विरोध में समाज के लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं। हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खान आबंटन निरस्त कराने सहित सिलगेर में फर्जी मुठभेड़ के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी गिरफ्तारी दी।
जेल भरो आंदोलन स्थल पर बैठे सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि आदिवासी राज्य होने के बाद भी सबसे ज्यादा आदिवासी वर्ग के लोग ही प्रताडि़त हो रहे हैं। लगातार आंदोलन के बाद भी उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। बालोद जिला के डौंडीलोहारा ब्लॉक में आदिवासी समाज के जामड़ी पाठ को परिवर्तित कर पाठेश्वर धाम का निर्माण किया गया है। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वाले बालक दास द्वारा बीते 1 मई को ग्राम तुएगोंदी में आदिवासी समाज के लोग जब पारंपारिक पूजा अर्चना करने जुटे थे इस दौरान बाहरी गुंडे बुलवाकर हमला कराया गया तलवार, लाठी एवं कांच की बोतलों से प्रहार किया गया। इस हमले में कई लोग घायल हुए। इस घटना के बाद लगातार आंदोलन किया जा रहा है इसके बाद भी बालक दास पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इसी तरह सरगुजा क्षेत्र के हसदेव अरण्य परसा कोल ब्लॉक में ग्राम सभा और प्रदेश भर के विरोध के बावजूद भी आदिवासी गांव को उजाड़ा जाएगा एवं लाखों पेड़ को काटे जाएंगे। सरकार द्वारा कोल ब्लॉक का आबंटन तत्काल निरस्त किया जाये। बीते 1 मईको सुकमा जिले के सिलगेर ग्राम में पुलिस एवं फोर्स के द्वारा निर्दोश ग्रामीणों को नक्सली बताते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि मारे गए लोग निर्दोश ग्रामीण थे, उनके परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराई गई और न ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की गई। मृतकों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा और नौकरी देने की मांग सर्व आदिवासी समाज ने करते हुए धरना स्थल पर ज्ञापन सौंपकर अपनी गिरफ्तारी दी है।