March 13, 2023
सर्व आदिवासी समाज ने दी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि
बिलासपुर. सर्व आदिवासी समाज संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा चार बार के पूर्व सांसद एवं सर्व आदिवासी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के सबसे जुझारू छत्तीसगढ़ की विभिन्न मुद्दों की बात करने वाले दिवंगत सोहन पोटाई के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गोंडवाना भवन अशोक नगर में रखा गया।
बिलासपुर जिला के तमाम पदाधिकारी ब्लॉक के तमाम पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिया जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं उनके विचारों को हम सबके बीच रखा गया । समाज हित एवं संगठन के लिए उनके मार्ग पर चलने का सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने उद्बबोधन के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए।
जिनमें से सर्वश्री सुभाष सिंह परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग, प्रदेश सचिव आयुष राज , श्रीमती रंगिया प्रधान जी जिलाध्यक्ष, शिवनारायण चेचाम जी जिलाध्यक्ष , सूरज मरकाम , नगर अध्यक्ष मनोज मरावी , राजेश नेताम जिला महामंत्री, अनिल मरावी जिला सचिव युवा प्रभाग, विनोद ध्रुव प्रेम सागर मरकाम , अविनाश , माखनलाल नेताम आरएन टेकाम , वरिष्ठ प्रभाग से आर सी श्याम जिलाध्यक्ष, सिया राम नेताम , केएस ठाकुर , डीपी गोपाल रामाधार नेताम , मनहरण मरकाम , अमृत मरावी, समय सिंह बद्री खैरवार, मनोज चेचाम , और अन्य भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
जिनमें से सर्वश्री सुभाष सिंह परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग, प्रदेश सचिव आयुष राज , श्रीमती रंगिया प्रधान जी जिलाध्यक्ष, शिवनारायण चेचाम जी जिलाध्यक्ष , सूरज मरकाम , नगर अध्यक्ष मनोज मरावी , राजेश नेताम जिला महामंत्री, अनिल मरावी जिला सचिव युवा प्रभाग, विनोद ध्रुव प्रेम सागर मरकाम , अविनाश , माखनलाल नेताम आरएन टेकाम , वरिष्ठ प्रभाग से आर सी श्याम जिलाध्यक्ष, सिया राम नेताम , केएस ठाकुर , डीपी गोपाल रामाधार नेताम , मनहरण मरकाम , अमृत मरावी, समय सिंह बद्री खैरवार, मनोज चेचाम , और अन्य भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।