धर्म के नाम पर की जा रही राजनीति का सर्वधर्म शांति संगठन ने किया विरोध, पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सर्वधर्म शांति संगठन के बैनर तले आज नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी व समाज के सभी तबके लोग उपस्थित हुए। सभापति शेख नजीरूद्दीन ने धरना प्रर्दशन स्थल में ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन में सभापति शेख नजीरूद्दीन, अभयनारायण राय, सीमा पांडे, नरेन्द्र बोलर, अकबर खान टाटा महराज सहित दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
मंच पर आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि कुछ तथा कथित नेताओं द्वारा समाज में घटित होने वाली घटनाओं को धार्मिक रूप देकर दंगा फसाद करने की साजिश की जा रही है, जिससे शहर की शांति व्यवस्था डगमगा रही है। बिलासपुर शहर शुरू से शांति प्रिय शहर रहा है यहां कभी भी धर्म के नाम पर दंगा फसाद की घटना आज तक को देखने सुनने को नहीं मिली है इसलिये ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाये ताकि शहर का माहौल खराब न हो।
शहर में आये दिन हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा में स्थानीय स्तर पर नेतृत्व को लेकर टकराव हो रही है जिसके तहत तथा कथित नेताओं ने बीते मंगलवार को सिविल लाइन थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में अराजकता की स्थिति भी निर्मित हुई जो निंदनीय है। यहां दंगा कराने की नीयत से उत्तेजित भाषा को प्रयोग में लाया गया। एक पुलिस कर्मचारी का सिर काटने की धमकी भी दी गई है। सर्वधर्म शांति संगठन ने मांग की है कि अपराध व अपराधी किसी भी धर्म या समुदाय का नहीं होता है, हाल ही में समता कालोनी गार्डन के पास नाबालिग नवीन महादेवा हत्याकांड में जबरिया वसीम खान का नाम लिया जा रहा है जो कि सुनियोजित साजिश नजर आ रही है। ऐसे कृत्य करने वालों की जांच पड़ताल कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये क्योंकि कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता।