सऊदी अरब ने पेश किया वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल 2025

जेद्दा में होगा क्रिकेट, संस्कृति और मनोरंजन का अनोखा संगम
मुंबई (अनिल बेदाग) : रियाद के रेडिसन ब्लू होटल में सऊदी अरब ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी खेल और सांस्कृतिक पहल “वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल 2025” की घोषणा की। इस भव्य लॉन्च में शीर्ष अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय खेल दिग्गजों और इंडस्ट्री के बड़े नामों ने शिरकत की। फुटबॉल, फॉर्मूला 1, मुक्केबाज़ी और टेनिस के बाद अब क्रिकेट को भी सऊदी की खेल प्राथमिकताओं में अहम जगह दी गई है।
नवंबर में जेद्दा में होगा आयोजन
नवंबर 2025 में जेद्दा इस चार दिवसीय फेस्टिवल की मेजबानी करेगा। इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ लाइव म्यूजिक शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारिवारिक मनोरंजन के कार्यक्रम भी होंगे।
क्रिकेट इन्वेस्टमेंट कंपनी का गठन
सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपनी व्यावसायिक शाखा क्रिकेट इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाई है। यह इनफिनिक्स होल्डिंग लिमिटेड जैसे रणनीतिक साझेदारों के साथ मिलकर स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देगा, भागीदारी बढ़ाएगा और राष्ट्रीय टीम को मज़बूत बनाएगा। यह पहल विज़न 2030 का हिस्सा है, जिसका मकसद खेल के ज़रिए जीवन की गुणवत्ता और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ाना है।
एफ2 डबल विकेट विश्व कप होगा आकर्षण
फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण होगा एफ2 डबल विकेट विश्व कप, जिसमें 10 अंतरराष्ट्रीय टीमें इस अनोखे दो-खिलाड़ी फॉर्मेट में भिड़ेंगी। ‘सुपर सब’ और ‘फायरबॉल’ जैसे नए नियमों के चलते यह टूर्नामेंट रोमांच और तेज़-तर्रार खेल का नया अनुभव देगा। शुरुआती साल में इसके 51.6 मिलियन सऊदी रियाल की आय का अनुमान है, जो 2028 तक 150 मिलियन से ऊपर पहुंचाने का लक्ष्य है।
नई क्रिकेट लीग्स की होगी शुरुआत
अगले 18 महीनों में सऊदी अरब और जीसीसी में कई फ्रैंचाइज़ी आधारित लीग लॉन्च की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:
टीएक्स अरेबिया (10 ओवर क्रिकेट लीग) – युवा दर्शकों के लिए
सऊदी कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग – कॉर्पोरेट्स और बिजनेस हाउस के लिए
एफ20 स्थापना दिवस कप – राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट (2026 में दूसरा सीजन)
गल्फ प्रीमियर लीग (सॉफ्ट बॉल एडिशन)
क्रिकेट का पहला बड़ा अनुभव
फरवरी 2025 में हुए सऊदी स्थापना दिवस कप ने क्रिकेट की लोकप्रियता का स्वाद चखा। नौ दिन चले इस टी20 टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हुए और इसका सीधा प्रसारण पूरी दुनिया में किया गया। सीईओ वक्कास अल्वी की अगुवाई में, इन्फिनिक्स होल्डिंग लिमिटेड ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट सऊदी अरब में न सिर्फ एक खेल, बल्कि एक बड़ा मनोरंजन उत्पाद भी बन सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!