PM Modi की सुरक्षा चूक की जांच के लिए SC ने बनाई कमेटी, रिटायर्ड जज करेंगी अगुवाई
नई दिल्ली. पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार (12 जनवरी) को सुनवाई की और जांच के लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और हीमा कोहली की बेंच ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है.
रिटायर्ड जज इंदू मलहोत्रा करेंगी अगुवाई
पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की जांच करने वाली कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इंदू मलहोत्रा करेंगी. इसके अलावा कमेटी में डीजी (या नॉमिनी) NIA, डीजी चंडीगढ़ और पंजाब के ADGP (सुरक्षा) शामिल होंगे.
जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने के आदेश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने फैसले में कहा कि हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड कमेटी की चेयरपर्सन इंदु मल्होत्रा को सौंप दें. इसके साथ ही कोर्ट ने कमेटी से कहा कि इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार की जाए.
पीएम मोदी को दौरा छोड़ लौटना पड़ा था वापस
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जाने वाले थे. पीएम मोदी सुबह बठिंडा पहुंचे गए थे और फिर वहां से उनको हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम ने करीब 20 मिनट तक इंतजार किया. इसके बाद भी जब आसमान साफ नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया.
जब काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर था, तब एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया था, जिसकी वजह से फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा रहा. इसके बाद सुरक्षा कारणों की वजह से पीएम मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया और पीएम को वापस लौटना पड़ा.