May 4, 2024

Ashok Gehlot का शायराना अंदाज, विधानसभा में बोले- यह तो दौड़ भर थी अभी उड़ान बाकी है…


जयपुर. आमतौर पर गंभीर मुद्रा में रहने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) बुधवार को अपने बजट (Budget 2021) भाषण के दौरान शायराना अंदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने प्रतिपक्ष की ओर देखते हुए कई बार चुटकियां लीं और ताकीद करते नजर आए कि वे उनकी सादगी से उनके बारे में कोई अंदाजा न लगाएं.

बजट भाषण के दौरान गहलोत ने पढ़ीं कविताएं
गहलोत ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट विधानसभा (Assembly) में पेश करते हुए कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से उपजे संकट का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हम यह संकल्प ले रहे हैं कि दूरगामी सोच के साथ आर्थिक संसाधन जुटाने के अभिनव प्रयास किए जाएंगे और हमेशा की तरह इस चुनौती को भी एक अवसर में बदलेंगे. इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil) की ये पंक्तियां पढ़ीं .. ‘पलट देते हैं हम मौजे हवादिस अपनी जुर्रत से हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं.’

…अभी उड़ान बाकी है

वहीं अपने बजट भाषण में कर प्रस्तावों की शुरुआत से पहले गहलोत ने कहा, ‘मैं सभी माननीय सदस्यों से यह भी कहना चाहूंगा कि उन्नति के इस सफर पर हम सबको साथ और बहुत दूर तक चलना है.’ इसके बाद उन्होंने यह पंक्तियां पढ़ीं: ‘मेरे हौसलों में अभी जान बाकी है, यह तो दौड़ भर थी अभी उड़ान बाकी है, मेरी सादगी से मेरे बारे में अंदाजा मत लगाना. यह तो शुरुआत भर थी अंजाम अभी बाकी है.’

इसके साथ ही गहलोत ने सामने बैठे प्रतिपक्ष की ओर चुटकी लेते हुए कहा कि कोरोना जब शुरू हुआ तो बहुत कुछ आशंकाएं विपक्ष व्यक्त कर रहा था और कह रहा था कि आने दो बजट देखेंगे लेकिन ‘यह जादूगर की यह जादूगरी है देखो आप.. आगे आगे देखते जाओ आप.’ गहलोत ने अपने बजट भाषण का समापन इन पंक्तियों के साथ किया… ‘निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे हवाओं ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे.’ गहलोत ने अपने लगभग 110 पन्नों के बजट भाषण को लगभग 2.50 घंटे में पढ़ा और इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, राजीव गांधी व मदर टेरेसा सहित कई हस्तियों को उदृधत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Twitter के मालिक Jack Dorsey भी हुए Bitcoin के दीवाने, इन्वेस्ट किए इतने मिलियन डॉलर
Next post Puducherry में लगेगा President Rule, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
error: Content is protected !!