November 22, 2022
स्कूल सफाई कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे : सचिन शर्मा
बिलासपुर. सचिन शर्मा की अध्यक्षता में आज वीर सावरकर उद्यान मे स्कूल सफाई कर्मचारी की मीटिंग रखी गई। जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारी के सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में चर्चा करते हुए कांग्रेस सरकार की जो घोषणा की उनके सरकार बनते ही स्कूल सफाई कर्मचारी को अंशकालीन से पूर्ण कालीन कर दिया जाएगा एवं कलेक्टर से वेतन दिया जाएगा एवं 62 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी दी जाएगी। लेकिन आज कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए लगभग 4 साल होने को है लेकिन किसी भी स्कूल सफाई कर्मचारी को अंशकालीन से पूर्ण कालीन नहीं किया गया है एवं कलेक्टर दर से भुगतान नहीं किया गया है जिससे स्कूल सफाई कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है ।अगर जल्द से जल्द स्कूल सफाईकर्मचारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता तो स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संतोष खांडेकर विद्यानंद रमेश निर्मलकर संतोष नवरंग गोविंद यादव ईश्वर जयसवाल अनिल चौहान हरिशंकर देवांगन रामदयाल निर्मलकर आदि अधिक संख्या में उपस्थित थे।