SECRमें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर आज मैराथन दौड़ का आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन 8 से 14 दिसंबर, 2019 तक किया जा रहा है। इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर जन-जागरण के लिए मैराथन दौड एवं उर्जा बचाओ अभियान का आयोजन किया जायेगा। एक बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण भविष्य की पीढी के लिए सबसे मूल्यवान उपहार हो सकता है। इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरुकता से संबंधित अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी में दिनांक 10 दिसंबर, 2017 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में ऊर्जा संरक्षण जागरुकता हेतु ‘‘मैराथन दौड‘‘ (थीम रन) का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 07.00 बजे महाप्रबंधक, श्री गौतम बनर्जी इस ‘‘मैराथन दौड‘‘ (थीम रन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मैराथन दौड रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय से होते हुए रेलवे कॉलोनी, तितली चौक से होकर वापस नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में समाप्त होगी। इस मैराथन दौड में दो संवर्गो हैं। जिसमें 50 बर्ष से अधिक एवं 50 बर्ष से कम आयु के व्यक्ति सम्मिलित है। इस कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।इसी प्रकार दिनांक 12 दिसम्बर, 2017 को ऊर्जा संरक्षण के नये उत्पादको की प्रदर्शनी तीसरी मंजिल के डायनिंग हॉल में प्रात 10.30 बजे से सायं 06.00 बजे एवं जोनल सभागार में प्रातः 10.30 बजे से मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों में ऊर्जा संरक्षण हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवं दपूम रेलवे मुख्यालय में 16.00 बजे तकनीकी सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। अन्य कार्यक्रमो के अंतर्गत इस दौरान ऊर्जा संरक्षण जागरूकता हेतु घर-घर जाकर विधुत विभाग द्वारा पोस्टरों, पम्पलेट एवं अन्य विधुत संरक्षण के जरूरी टिप्स दिये जायेगे। इसी प्रकार ऊर्जा संरक्षण अभियान में अनेक कार्यक्रम बृहत स्तर पर चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में विधुत विभाग द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर ऊर्जा संरक्षण के उपायों को दैनिक जीवन में उतारने की अपील की है।