SECR के नागपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुसरा-बकल एवं बकल-राजनांदगॉव  सेक्षन के मघ्य डाउन एवं अप लाईन में रखरखाव कार्य करने हेतु दिनांक 31 दिसम्बर, 2019 तक  प्रत्येक बधुवार, गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को 03 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाडियों को बीच में नियत्रित की जायेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है –
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां –
01)   दिनांक 24 एवं 31 दिसम्बर, 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस को    गोदिंया एवं मुसरा के बीच 01 घंटे 10 मिनिट नियि़त्रत की जायेगी ।
02) दिनांक 24 एवं 31 दिसम्बर, 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को    डोंगरगढ एवं मुसरा के बीच 55 मिनिट नियि़त्रत की जायेगी ।

अम्बिकापुर-बिजुरी सेक्शन में संरक्षा से संबंधित कार्य के फलस्वरुप स्लीप कोच की सुविधा प्रभावित :   रेलवे प्रशासन द्वारा माह जनवरी 2020 के दौरान अम्बिकापुर-बिजुरी सेक्शन में गाडियों की गति बढाने की दिशा में रेल रिन्यूवल, स्लीपर रिन्यूवल जैसे विभिन्न कार्य ब्लाक लेकर किया जायेगा। इसके फलस्वरूप इस दौरान चिरमिरी-भोपाल-चिरमिरी स्लीप कोच की सुविधा प्रभावित रहेगी। विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
1 माह जनवरी 2020 के दौरान प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार (सप्ताह में 03 दिन) को चिरमिरी से, चिरमिरी-भोपाल स्लीप कोच की सुविधा रद्द रहेगी।      
2 माह जनवरी 2020 के दौरान प्रत्येक गुरूवार, शनिवार एवं रविवार (सप्ताह में 03 दिन)  को भोपाल से, भोपाल-चिरमिरी स्लीप कोच की सुविधा रद्द रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!