May 2, 2024

एयू के दीक्षांत समारोह पर  योग अभ्यास का किया प्रदर्शन 

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में के योग साइंस विभाग द्वारा योग प्रदर्शन का आयोजन गया। विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार के साथ एडवांस आसन व योग पिरामिड का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि महामहिम  कमलेश शशि प्रकाश रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई ने किया। मंच संचालन का कार्य सत्यम तिवारी व्याख्याता योग विज्ञान विभाग ने किया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे सरस्वती वंदना , कुल गीत  तथा दीप प्रज्वलन के माध्यम से मुख्य अतिथि महामहिम  कमलेश शशि प्रकाश (फिजी गणराज्य के भारत में उच्च आयुक्त) एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई के करकमलों एवम सानिध्यता में संपन्न हुआ।
आर्या एवं आयरा नाम की दो बालिकाओं ने रोली टीका लगाकर माननीय अतिथियों का स्वागत किया योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष  गौरव साहू ने एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग एचएस होता ने मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल के द्वारा  अतिथियों का सत्कार व स्वागत सम्मान किया , स्वागत भाषण के द्वारा गौरव साहू ने  अतिथियों का सम्मान किया उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना कालखंड में भी  कुलपति  की प्रेरणा से एक महीने से भी अधिक के योग के कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा करवाए गए हैं,  जिसमें अष्टांग योग के आठ प्रहर पर कार्यक्रम एवं मोरारजी देसाई विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा काउंट डाउन योगाभ्यास का कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया है उन्होंने बताया इन सभी बड़े कार्यक्रमो के पीछे प्रमुख रूप से कुलपति का आशीर्वाद एवं प्रेरणा कार्य करती हैं। इसके बाद सत्यम तिवारी व्याख्याता योग विज्ञान विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार एवं उच्च समूह के आसन समूहों का प्रदर्शन किया। इसके बाद मोनिका पाठक योग अनुदेशक ने  पिरामिड  कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने  कमलेश शशि प्रकाश   ने कहा कि  योग को जीवन का एक अभिन्न अंग माना एवं योगिक जीवनचर्या को स्वास्थ्य का आधार मानते हुए उन्होंने योग को जीवन के लिए बेहद आवश्यक तत्व बताया। उन्होंने बताया कि फिजी गणराज्य में थी योग इंस्ट्रक्टर पूरे उत्साह से कार्य कर रहे हैं एवं विदेशों में भी योग का अच्छा प्रचार प्रसार हो रहा है।  कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के  कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी ने बतलाया कि चतुर्थ दीक्षांत समारोह के उपरांत योगाभ्यास का यह कार्यक्रम दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की पूर्णता को प्रदर्शित करता है इस हेतु उन्होंने योग विज्ञान विभाग के पूरी टीम को सराहा एवं अपना आशीर्वाद प्रदान किया उन्होंने फीजी  गणराज्य के विश्वविद्यालयों से योग विषय हेतु एमओयू साइन करने कहा। उन्होंने बतलाया कि योग जोड़ना सिखाता है, योग स्थूल से सूक्ष्म की यात्रा है योग के द्वारा संपूर्ण शरीर सहित आत्मा का शोधन होता है। इसीलिए योगाभ्यास हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, परीक्षा नियंत्रक  पीके पांडे अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग डॉ एचएस होता असिस्टेंट रजिस्ट्रार नेहा यादव, नेहा राठिया ,  यशवंत पटेल ,  धर्मेंद्र कश्यप, विकास शर्मा , योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष  गौरव साहू, सत्यम तिवारी व्याख्याता एवं विज्ञान विभाग मोनिका पाठक योग अनुदेशक एवं पीजी डिप्लोमा  योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थी रीतू सिंह, नारायण , लोकेश पहाड़ी , रानी सरकार अंजली सिदार, पूजा यादव,स्नेहा,  सुषमा, रोज एक्का, सुमन, मुनमुन, राहुल,  नीतीश, दुर्गेश,   प्रिया,  रोशनी , श्वेता, इंदु,   नन्हे अभ्यासी आर्या , आयरा समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यंग इंडिया के बोल अभियान के संभाग प्रभारी बने गौरव
Next post नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में बच्चों को कन्या भोज के साथ उपहार भी दिए 
error: Content is protected !!