SECR से चल रही तीन पार्सल ट्रेनों का हुआ विस्तार, अब 31 दिसम्बर तक होगा परिचालन
बिलासपुर.आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है । इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 01 विशेष पार्सल एवं 02 पार्सल ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक किया जा रहा था । जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। अब ये गाड़ियां 31 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जाएगी जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
1) 00881/00882 इतवारी – टाटानगर – टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी इतवारी से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन तथा टाटानगर से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है ।
2) 00113 / 00114 मुबई-शालीमार–मुबई पार्सल ट्रेन – यह गाडी मुबई से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन तथा शालीमार से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है । इस गाड़ी में एक वीपी दुर्ग से शालीमार के लिए जोड़ा जाता है ।
3) 00913 / 00914 पोरबंदर- शालीमार- पोरबंदर पार्सल ट्रेन – यह गाडी पोरबंदर से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शालीमार से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है । इस गाड़ी में एक वीपी दुर्ग से शालीमार के लिए जोड़ा जाता है । पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं | इन पार्सल के सम्बन्ध में जानकारियाँ इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 9752876970, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 8600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।