प्राथमिक उपचार बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सेमिनार डॉक्टरों और पुलिस की हुई बैठक

बिलासपुर. उप पु‍लिस महानिरीक्षक एवं वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन स्थित बिलासागुडी में प्राथमिक उपचार, बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सेमिनार एवं डायल 112 के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में मीटिंग आयोजित किया गया था । डायल 112 में तैनात कर्मचारियों को घटनास्‍थल पर तत्‍काल पहुंचकर अपेक्षित संवेदनशीलता, व्‍यावसायिक दक्षता एवं शिष्‍टता का प्र‍दर्शन करते हुए आम जनता को अधिक से अधकि लाभ पहुचाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया साथ ही साथ डॉक्‍टर दिवस के उपलक्ष्‍य पर डॉक्‍टरों को सम्‍मानित किया गया तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम द्वारा Emergency First Aid/ Basic Life Support के विषय पर डायल 112 में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मीटिंग में  निम्‍नलिखत अधिकारी उपस्थित रहे  पारूल माथुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक    रोहित कुमार झा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण  उमेश कश्‍यप अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर  डॉ प्रमोद महाजन सी.एम.एच.ओ  डॉ  संदीप तिवारी प्रेसिडेंट आई.एम.ए. डॉ श्री ए.बी. भटटाचार्य अपोलो हॉस्‍पिटल   डॉ श्री रूपल चटर्जी एस.ई.सी.आर हॉस्‍पिटल      डॉ मोहन गुप्‍ता अपोलाेे हॉस्पिटल  डॉ अनुज कुमार सचिव आई.एम.ए    डॉ प्रिया मिश्रा श्री सिद्धी विनायक हॉस्‍पिटल   घनेन्‍द्र ध्रुव रक्षित निरीक्षक  परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिविल लाईन   मनिराम सोनवानी (प्रभारी डीपीसीआर डायल 112   सुबोध सिंह जिला एबीपी प्रबंधक डायल 112    इनायत खान जिला टीपीएल प्रबधक डायल 112.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!