February 11, 2022
भारत का गौरवशाली इतिहास विषय पर संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ
बिलासपुर. “स्वाधीनता के अमृत महोत्सव” के तहत अभाविप बिलासपुर महानगर द्वारा भारत का गौरवशाली इतिहास विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया lजिसमें मंच पर एक साथ मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत गिरी, प्रदेश मंत्री सुभम,प्रदेश सह मंत्री प्रतीक्षा पांडेय, महागर अध्यक्ष जी.राजू, महानगर मंत्री हेमांशु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एव्ं माता सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। श्री चेतस ने कहा की हमें अपनी वास्तविक इतिहास को जरूर जानना चाहिए इस लिए उन्होंने युवाओं का आवाहन किया की वो आगे आयें और भारत के वास्तविक इतिहास को जन मानस तक पहुंचाने का काम करें उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुष भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव, चंद्रशेखर, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, बीर नारायण, संकर साह, रघुनाथ शाह जैसे सभी महापुरुषों की कुर्बानी को जानना होगा व पढ़ने की आवश्यकता हैं वही डॉ. श्रीकांत ने कहा कि स्वास्थ्य व मन मस्तिष्क ठीक रहने के लिए योगा करने व महापुरुषों के मार्ग पर चलने को कहा व कार्यक्रम का सभी का आभार हेमांशु ने कियाlव कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर सह मंत्री भाव्या शुक्ला ने किया कार्यक्रम का समापन सामुहिक वंदे मातरम् गीत गाकर किया गया। मौके पर इन सब के अलावा कई गणमान्य, नगरिक, शिक्षा विद, शिक्षक, छात्र छात्राएं व प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप मेहता,प्रदेश सह संगठन मंत्री महेश साकेत, महानगर संगठन मंत्री यगदत,विराट दुवेदी,अमन कुमार,आयुष तिवारी,श्रीजन पांडेय,श्रेयस अवस्थी,गजेन्द्र साहू,हर्षसौदर्शन,काव्या, शुभम पाठक,इंदीवर,अमन प्रकाश, तो सौ से अधिक आदि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेl