सेवन एक्स के सदस्यों ने यातायात व्यवस्था को सुधारने की पहल

नोएडा. बरौला टी प्वांइट पे फ्लाईओवर ब्रिज के कारण प्रशासन द्वारा जो मार्ग परिवर्तित किया गया है उसके कारण आने जाने वालों का बाधा हो रही थी। बहुत लोग जो सामन्यतः उस रास्ते से जाते थे, अचानक से बंद होने के कारण असमंज की स्तिथि में आ जा रहे है। बहुत से रोडवेज की बस भी विश्वकर्मा रोड से होते हुए एक्सप्रेसवे में जाना है वो इस प्वाइंट के पास आके पूरी तरफ से नही समझ पा रहे है कि उन्हें आगे अब कैसे जाना है। ऐसी स्तिथि में जाम हों रहा है और ट्विटर में ढ़ेरो शिकायत भी दर्ज की जा रही है। जाम लगने का कारण को समझने हेतु आज रविवार को 7x वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स ने यहां पे ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चला के लोगो को उनके गंतव्य रास्ते पे पहचाने की कोशिश की।


अभियान के माध्यम से ये समझ आया की जिन डिपो की बसों को आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, कानपुर जाना है वो बस स्टैंड से ही सूचना न प्राप्त होने के कारण गलती से इस तरफ आ रहे है, ऐसे में परिवहन विभाग को बड़े बैनर इन सारे बस स्टैंड और अपने स्टाफ को विभिन्न माध्यम से सारे ड्राइवर को इसकी सूचना देने के जरूरत है जिससे वो सही मार्ग पकड़ के अपने गंतव्य स्थान पहुच सके। साथ ही सेक्टर 71 के और आस पास परिवर्तन वाले कट पे बड़े बैनर लगा के लोगो को सूचित करें कि इस रास्ते से आप इन सेक्टर्स में जा सकते है। नोयडा प्राधिकरण को सेक्टर और अन्य मार्ग के बारे में नोएडा ट्रेफिक को जानकारी देते हुए मिलके कार्य करने की जरूरत है। जिससे आने वाले समय मे इस तरह के जाम से निजात मिल सके। लोगो को ये भी बताया गया कि वो नियम का पालन करे और यू टर्न में उल्टा न चले, हेलमेट लगाए और सुरक्षित रहे। आज के अभियान में टीएसआई अनुज कुमार गिल , जयवीर सिंह और वहां उपस्थित यातायात कर्मियों का सहयोग मिला।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!