April 6, 2022
जरुरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर मिशन स्वावलंबन योजना के तहत ईमलीभाठा सरकंडा बिलासपुर में जरूरतमंद महिलाओं को कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण दिये जाने की योजना का शुरुआत आज चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस में आरम्भ किये। आर्थिक तंगहाली से परेशान महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा हैं। महिला अगर स्वावलंबी बन आत्मनिर्भर बनेंगी तो वे अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनेगी। इसके साथ ही उनके भीतर स्वाभिमान भी जागृत होगा। सिलैया योजना में अभी फिलहाल 5 प्रशिक्षण हेतु शिक्षिका है,आज प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आज 20 जरूरतमंद लोग उपस्थित हुए। शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसे हर एक परिवार की महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा जो इस तरह के आत्मनिर्भरता केंद्रों के आयोजन से ही संभव हैं। हमें निस्वार्थ भाव से इस प्रकार के कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ जुड़कर समाज की दशा एवं दिशा को बदलने के लिए कार्य करना चाहिए।इस कार्यक्रम में नीरज गेमनानी, नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,दानेश राजपूत, ज्योति कौशिक एवं पार्षद श्याम साहू,चंदू मिश्रा,रामकुमार साहनी,भरत सिंह,श्याम यादव,शुभम ताम्रकार, तेजू कश्यप जी उपस्थित रहे।